Latest Popular Random
तेरा दिया तोहफा आज भी दिल को याद है, तभी तो दुःख में भी ख़ुशी का साथ है !

2
तेरा दिया तोहफा आज भी दिल को याद है, तभी तो दुःख में भी ख़ुशी का साथ है !

5
दिल की दूरियों को मिटाकर तुझसे एक होना चाहता हूँ, जैसा भी हूँ मैं बस खुदको तुझसे बाँटना चाहता हूँ ! 💞🤗💑

4
सोचते हैं समय उस समय हमेशा के लिए रुक जाये, जिस समय मैं तुम्हारे साथ में हूँ !

4
सब कुछ बदल गया है तुम्हारे आने के बाद, खुशियाँ इतनी आ रही हैं कि समेटा नहीं जा रहा !

2
मैं तुम्हे कभी भी ये नहीं कहूंगा कि तुम मेरे हो जाओ, पर मैं तुम्हारा हूँ ये हक़ तुम भी मुझसे नहीं छीन सकती !😑🥰

2
अक्सर उन जगहों पर मुझे जाना बहुत अच्छा लगता है, जहाँ कभी एक पल के लिए भी तू रुकी हो ! 😎🥰

3
सुना है मोहब्बत बहुत बड़ी बीमारी होती है, तुम्हरी वजह से लग रहा है इससे मैं बीमार हो रहा हूँ !

2
मेरी भी फिक्र करने वाला कोई आ गया है, माना की है वो अनजान पर दिल पर छा गया है !

3
तुम्हारे पास आ गया अब कहीं और नहीं जाना, तुम्ही हो मेरी मंज़िल अब और कुछ नहीं पाना !

2
तुम मिलो ना मिलो कभी मुझे कोई परवाह नहीं, प्यार किया है तुमसे तेरी हाँ की भी मुझे चाह नहीं ! 🤗💘😉

3
मैं दुआ में तुम्हे कैसे माँगूँ तुम उसमे कहाँ समा पाओगे. तुम तो वरदान हो मेरे लिए बिना तपस्या के भला मुझे कैसे मिल पाओगे ! 🤗🤔🥰

3
हँसी दिलाने वाले बहुत से मिल जायेंगे तुझको, पर ख़ुशी मुझसे ज्यादा कोई नहीं दे सकता तुझको ! 🤗🤩

5
बस यू ही मेरे मुस्कराने की! तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही! मगर मेरी जिंदगी बने रहना..

3
चलेगा मुकद्दमा आसमान में सब आशिकों पर,
जिसे देखो अपने महबूब को चाँद जो बताता है।

1
तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है।

1
रेत पर नाम📛 कभी लिखते नहीं,रेत पर नाम कभी टिकते नहीं,लोग कहते है कि हम पत्थर 🗿❤️ दिल हैं,लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं❌

2
तेरी याद जब आती है तो उसे रोकते नही हैं हम👨…क्यूँकि जो बगैर दस्तक के आते हैं वो अपने ही होते हैं🚶‍♀️…!!

1
पूछा जो उनसे करोगे प्यार कब तक?
रख के दिल पे हाथ कहा,
धड़केगा ये जब तक।

1
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं।
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है।

1
गम ने हंसने ना दिया, जमाने ने रोने ना दिया, नींद आई 💤 तो तेरी याद ने, सोने न दिया। 💭

2
सबकी लाइफ में कम से कम एक ऐसा इंसान 🙋‍♂️ तो होना चाहिए जो हमे सच्चे दिल ♥️ से प्यार और केयर करता हो।

1
इस नाज़ुक दिल में किसी के लिए इतनी मोहबत आज भी है यारो. .
की हर रात जब तक आँखे ना भीग जाये नीद नही आती.

2
कौन 👤कहता 🤨 है कि तुम्हारी 👩 तस्वीर 🌄 बात नहीं करती, 😞
हर_सवाल 🗣️ का जवाब 💬 देती है बस_आवाज़ 🥄 नहीं करती ।।

11