Latest Popular Random
तेरा नजरिया मेरे नजरिये से अलग था,शायद तूने वक्त गुजारना था OR हमे सारी जिन्दगी.

5
उसे ऐसा तराशा की हीरा बना दिया, अब वो ही कहते है मुझे खरीद सके ऐसी तेरी औकात नहीं 😟💔

1
सारी उम्र उसी के ख्यालों में गुज़र गयी, जिसे उम्र भर मेरा ख्याल नहीं आया 😢😢

2
ज़िन्दगी के किसी मोड़ पर मिल जाऊँ तो आँखें चुरा लेना , पुरानी मोहब्बत है फिर उभरी तो क़यामत होगी 😟💔😢

2
मुझे पत्थर दिल बनाने में उसका बहुत बड़ा हाथ है जिसे मैं फूल दिया करता था 💔😟💔

4
मुझे ही ढूँढोगी हर किसी कोशिश में ऐसा मंजर आएगा , मैं याद भी आऊँगा और तेरी आँखों में पानी भी आएगा 😢💔😢

2
जब भी मुझे एहसास हुआ कि मैं तेरे लिए ख़ास हूँ, तेरी बेरुखी ने बता दिया कि मैं झूठी आस में हूँ 😟😟

3
शिकायतें तो हमें भी बहुत है तुमसे पर करने से डरते हैं कि तुम्हें कहीं खो ना दे 😟💔

1
तेरे हर दर्द से वाकिफ था मैं, फिर क्यों तुझे मेरे दर्द का एहसास नहीं हुआ 😟😟

2
सोचा था बहुत टूट कर चाहेंगे, चाहा भी हमने और टूटे भी हम ही😢💔😢

1
इतनी शिकायतें, इतनी शर्तें, इतनी पाबंदियाँ….. तुमने मोहब्बत की है या सौदा 😢😢

1
सोचते तो हैं तेरे बिना उम्र गुजारने की पर गुज़र एक लम्हा भी नहीं रहा 💔😢

1
इतना तो मैं समझ गयी थी उसको, वो जा रहा था और मैं हैरान भी ना थी 😟💔😟💔

2
किसी को चाह कर छोड़ देना कोई बड़ी बात नहीं, किसी को छोड़ कर भी चाहो तो पता चले इश्क़ किसे कहते हैं 😟😟

1
तुमको मेरे जैसे बहुत मिलेंगे, पर याद रखना उन सब में मैं कभी नहीं मिलूँगा 💔💔

2
बिना आवाज किए रोना…रोने से ज्यादा दर्द देता है..😢💔😢

2
माना कि बहुत महँगा है ख्वाब तुम्हारा, पर कीमत हमारे प्यार की कुछ कम तो नहीं

1
बहुत अजीब सा रिश्ता रहा हमारा, वो मतलब के लिए रिश्ता बनाई हुई थी और हमें रिश्ते तक से मतलब था..😟😟

1
तुझे चाहा बहुत पर हक़ न जताया कभी, खुद तो बहुत तड़पे पर तुम्हें कभी सताया नहीं 😢😢

2
हम तो अपना दिल हल्का करने के लिए लिखते है, वरना जिस पर आँसुओं का असर ना हुआ उस पर अल्फाज़ क्या असर करेंगे 😢😢

1
तुम्हारे लिए मर मिटने का इरादा था, तुम खुद ही मिटा दोगे ये सोचा न था 😟😟

1
मैं नखरे उठा रहा था पर वो मेरा फायदा उठा रही थी 💔😢

2
कुछ ऐसे मुकाम से गुजरे हैं कि मोहब्बत का नाम सुनकर आँखें भर आती हैं…😢😢

2
बहुत दिनों से महसूस कर रहे है तुम्हारी बेरुखी और लापरवाही , अगर हम बदल गए तो याद रखना हमें मनाना तुम्हारे बस की बात भी नहीं 💔💔

1