Latest Popular Random
मैं कल नहीं मैं काल हूँ...
वैकुण्ठ या पाताल नहीं...
मैं मोक्ष का भी सार हूँ...
मैं पवित्र रोष हूँ...
मैं ही तो अघोर हूँ...
*मैं महाकाल हूँ।* *मैं महाकाल हूँ।* *मैं महाकाल हूँ।*

1
ना गिन के दिया ना तोल के दिया”,
“मेरे महाकाल ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया”
।। ऊँ नम : शिवाय ।।

2
🚩हवाओं में गजब का नशा छा गया है,🚩
🚩लगता है महादेव का त्यौहार आ गया है।🚩
🚩#बोलो_हर_हर महादेव🚩🚩

2
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।

1
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ, नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ, तो यह एहसान भी तुम्हारा है!
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने, मुझको मालूम है
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ, प्यार तुम्हारा है!!!

2
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया!

1
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!

1
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!

2
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!

2
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!

2
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!

2
Shiv ki Jyoti se Noor milta hai,
Sabke Dilo ko Suroor milta hai,
Jo bhi jaata hai Bholeke dwaar,
Kuch na kuch jaroor milta hai
Shivratri ki Hardik Subh Kaamnaye

1
सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है....
हर हर महादेव

1
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले!

2
ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।।
ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ

1
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी
जय श्री महाकाल

2
निराश नहीं करते बस एक बार सचे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो !!
जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी !!

1
शमशान 💀 की राख देख मन में एक ख्याल आया…🤔
सिर्फ राख होने के लिए हर इंसान ज़िन्दजी में कितनी बार जलता है 😲
शिवरात्रि की शुभकामनायें…🙏🙏🙏

2
Nirash nahi karte bas ek baar sache mann se Bhole Shankar se Faryaad karo !!
Jai Bhole Bhandar, Teri Mahima Nyaari

1
Shiv ki Shakti, Shiv ki Bhakti, Khushi ki bahaar mile,
Shivratri ke pawaan awsar par aapko Zindagi ke ek nayi aachi suruaat mile,
Happy Shivratri

1