ना पूछो मुझसे मेरी पहचान ….
मैं तो भस्मधारी हूँ …
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ….
हर हर महादेव
घनघोर अँधेरा ओढ़ के, मैं जन जीवन से दूर हूँ,
श्मशान में हूँ नाचता… मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ..
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं…..
इसलिए महाकाल के नशे मे चूर रहता हू मैं !!
हर हर महादेव
Ghanaghor Andhera Odh Ke...
Main Jan Jeevan Se Door Hoon...
Shmashaan Mein Hoon Naachata...
Main Mrtyu Ka Guroor Hoon...
साम – दाम तुम्हीं रखो...
मैं दंड में सम्पूर्ण हूँ...
विभत्स हूँ... विभोर हूँ...
मैं समाधी में ही चूर हूँ...
हँस_के_पी_जाओ_भांग_का_प्याला..!!*
क्या_डर_है_जब_साथ_है_अपने_त्रिशुल_वाला..!!*
ये केसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फ़ैली है जो सुगंध हवा में ,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है |
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान …*.
*मैं तो भस्मधारी हूँ …*
*भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस* *महाकाल का पुजारी हूँ …*.
*हर हर महादेव* 🙏🙏🙏
🚩हवाओं में गजब का नशा छा गया है,🚩
🚩लगता है महादेव का त्यौहार आ गया है।🚩
🚩#बोलो_हर_हर महादेव🚩🚩
मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव
और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है
ठंड_ऊनको_लगैगी_जिनके_करमो_में_दाग_है"...
हम_तो_भोलेनाथ_के_भक्त्त_है_भैया_हमारे_तो_मूंह_में_भी_आग_है...!!
हर_हर_महादेव ..!!
सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है....
हर हर महादेव
Sabase Bada Tera Darabaar Hai, Tu Hi Sab Ka Paalanahaar Hai
Saja De Ya Maaphee Mahaadev, Ti Hi Hamaaree Sarakaar Hai....
Har Har Mahaadev